मैं भारत का किसान हु ...

किसान , खेती बाड़ी

बहुत ही चिंता की बात है की इस देश में लोगो को प्याज 60 रूपये किलो, तुवर की दाल 120/किलो महँगी लग रही है क्योकि यह किसान के यहाँ पैदा होती है और हल्दीराम की नमकीन 350-400 रूपये किलो 800 का पिज़्ज़ा परम्परा स्वीट्स तथा अन्य ब्रांडेड महंगी दुकानों की मिठाई जिनकी मैन्युफैक्चरिंग कीमत 100-200 रूपये है वह बाजार में 400 से 1000 रूपये प्रति किलो मिल रही है वह लोगो को सस्ती लग रही है | यहाँ पर तो किसानो के यहाँ का दूध 40/ली0 महंगा और बिसलरी की पानी की बोतल 20/ली0 सस्ती लग रही है ,अब आप ही बताये किसका समर्थन और किसका विरोध किया जाये |गरीब किसान का या अमीर नौकरशाह अमीर व्यापारियो....कर्मचारियों का मेहंगाई के अनुपात में वेतन बढ़ता है विरोध का सवाल ही नही उठता रही बात व्यापारियो की तो व्यापारी घाटे से अपना माल नही बेचता तो फिर किसान को ही क्यों सभी चारो तरफ से नोच कर खा रहे है | किसान को इतना मजबूर मत करो कि वो किसानी करना छोड़ दे वर्ना बताने कि जरूरत नही है कि इसके क्या परिणाम होगें | www.aanjanasamaj.org